3 अक्टूबर उत्तरकाशी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं अपर जिलाधिकारी श्रीमती मुक्ता मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से शहीद सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा आज टिहरी व कल लैंसडाउन पहुंचेगी। इससे पूर्व वीर सपूत रायचन्द असवाल ग्राम बगासू एवं राइफलमैन शहीद शैलेन्द्र सिंह कठैत ग्राम कुमराड़ा के आंगन से मिट्टी कलश में भरकर सम्मानपूर्वक जिला मुख्यालय लाया गया था। आज उसे पूर्ण विधि विधान से लैंसडाउन भेजा गया। विधायक एवं अपर जिलाधिकारी ने वीर शहीदों के अमर बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के साहस को सलाम किया।