8 अक्तूबर रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी ने की, जबकि कार्यक्रम में केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपना परिचय देते हुए विकास कार्यों को गति देने के संकल्प को दोहराया।
बैठक के दौरान कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं भी रखीं, जिन पर ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी।विधायक आशा नौटियाल ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। गांव-गांव तक विकास योजनाएं पहुंचाने में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि बैठक में उठाई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा, ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश शाह,प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
*जिला सूचना अधिकारी*
*जनपद *