02 अक्टूबर। जनपद देहरादून के कलेक्टेªट विकासभवन सहित शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणित संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें रामधुन बजाई गई गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बसंल ने कैम्प कार्यालय में तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कलेक्टेªट परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे, जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अद्वितीय योगदान दिया। उनका जीवन दर्शन आज भी पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने सभी को गांधी जी के बताए गए आदर्शों जैसे सत्य, अहिंसा, सादगी और स्वदेशी को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि शास्त्री जी ईमानदारी, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक थे। उनका दिया गया नारा “जय जवान, जय किसान” आज भी प्रासंगिक है और हर भारतीय को प्रेरणा देता है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन हमें सिखाता है कि देशहित सर्वोपरि है और सादगी तथा ईमानदारी से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कार्मिकों से आग्रह किया कि वे दोनों महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा एवं समर्पण भाव से करें। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी- कर्मचारी सहित कलेक्टेªट परिसर में अवस्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी, कार्मिक एवं सूचना विभाग के अधिकारी कार्मिकों ने भी गांधी जी एवं शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।