26 सितंबर डीएल रोड चौक अंबेडकर कॉलोनी के पास शिवा ठाकुर नामक युवक की धार धार हथियार से हत्या कर दी गई शिवा ठाकुर जो की बिजनौर जिले का रहने वाला था शिक्षा ग्रहण करने के लिए वह देहरादून आया था बताया जाता है की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश है जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया है पुलिस द्वारा बताया गया कि शिवा के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है परंतु स्थानीय युवकों में गुस्सा व्याप्त है स्थानीय युवक चौकी में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं युवकों ने नाला पानी चौकी को घेर रखा है है स्थिति अभी बेकाबू बनी हुई है